टेक्नोलॉजी
Trending

जल्द लांच होगा iQOO 13 फ़ोन, मिलेगा दमदार डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर !

iQOO 13 Launch Date in India:  iQOO बहुत जल्द अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। SmartPrix की रिपोर्ट की मानें तो 5 दिसंबर को iQOO अपना नया स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करेगा। यह हैंडसेट क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट को सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, इस फ़ोन में 50MP का बैक कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।  

ऐसा दावा किया जा रहा है कि, फोन में पिछले मॉडल की तुलना में बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। अब लेटेस्ट लीक में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन, और कुछ मेन फीचर्स का खुलासा किया गया है, तो चलिए इस फ़ोन के बारे में जानते है। 

iQOO 13 कब होगा लांच? 

बात करें iQOO 13 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर तो कंपनी ने दावा किया है कि, साल 2024 के नवंबर-दिसंबर तक में इस अपकमिंग फ़ोन को लांच कर दिया जायेगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस फोन में डुअल चिप सेटअप के साथ यह फोन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।  

iQOO 13 स्पेसिफिकेशन्स 

मिलेगा अच्छी डिस्प्ले के साथ पावरफुल प्रोसेसर 

iQOO 13 में 6.7-इंच की 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल सकता है। iQOO 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप दिए जाने की उम्मीद है, जोकि 16GB तक की RAM और 512GB तक के Internal Storage प्रदान करेगा। 

कितना शानदार होगा इसका कैमरा फीचर्स 

कैमरा फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में सोनी और सैमसंग के सेंसर इस्तेमाल किए जाएंगे। 2x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इसमें रियर पैनल पर 50MP के तीन सेंसर दिए जा सकते है।  

मिलेगा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी 

कंपनी ने इस डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 100W चार्जिंग के साथ 6,100mAh की बैटरी, मेटल मिडिल फ्रेम, हेलो लाइट स्ट्रिप और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। 

Riya Kapoor

Riya Kapoor writes about lifestyle, entertainment, news and gadgets. She has been in this industry for almost 4 years now. She is a graduate from Delhi University with English Hons and had deep connection with writing since her childhood.
Back to top button