Bihar News
Trending

Patna News: पंचायत जनप्रतिनिधियों की बल्ले -बल्ले, छठ पर नीतीश सरकार देगी बड़ा गिफ्ट !

Patna News: बिहार में पंचायत जनप्रतिनिधि के जितने भी मेंबर्स है उनके लिए नितीश सरकार के तरफ से छठ पर्व के पहले बहुत बड़ा तोहफा दिया जा रहा है।  जी हाँ आपने सही पढ़ा अभी अभी राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के तरफ से पंचायत जनप्रतिनिधि तथा का विभागीय अधिकारियों को छठपर्व तक मानदेय भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है।  

हमारी जानकारी के अनुसार, हाल ही में राज्य के सभी पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना कर दिया गया है लेकिन इस बार नए दर दरों पे पहली बार भुगतान होगी। ये तोहफा मुख्यमंत्री नितीश कुमार के तरफ से अपने सभी पंचायती प्रतिनिधि को दिया  जा रहा है वो भी छठ पर्व के ठीक पहले।  मानिये मंत्री केदार गुप्ता ने कहा की मानदेय भुगतान के लिए सरकार के पास प्रायप्त राशि उपलब्ध है। अपने बिहार में  पंचायत जनप्रतिधियों में सबसे अधिक 1 लाख 10 हजार पंचायत वार्ड सदस्य हैं।

बताते चले की पुरे बिहार में कुल 8053 मुखिया, 8053 सरपंच, 8053 पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद के अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक लगभग 2 लाख 37 हजार जनप्रतिधियों को मानदेय का भुगतान होना बाकी है। वर्तमान में पंचायत जनप्रतिनिधियों  को साल में दो से तीन बार मानदेय का भुगतान किया जाता है।  इसी साल अप्रैल के बाद मानदेय में बढ़ोतरी किया गया था अभी तक इसकी कोई भुगतान प्रतिनिधियों को नहीं किया गया है।  जिसके कारण मंत्री के आदेश पर अब छठ से पहले उनका भुगतान हो जाएगा।

इस साल जनवरी में पंचायत जनप्रतिधियों का मानदेय दोगुना कर  गया था।  जिसके बाद मुखिया, सरपंच को पांच हज़ार तथा उप मुखिया और उप सरपंच को ढाई हजार रुपये और साथ में ग्राम पंचायत सदस्य को 800 रुपये मानदेय दिया जाएगा। हम बता दे की ये पहली बार होगा जब पंचायत जनप्रतिनिधियों को बढ़ी हुई दर से मानदेय का भुगतान होगा।

मुख्यामंत्री के इस निर्णय से छठ महापर्व से ठीक पहले सूबे के दो लाख से ज्यादा पंचायत जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ रही है।

Riya Kapoor

Riya Kapoor writes about lifestyle, entertainment, news and gadgets. She has been in this industry for almost 4 years now. She is a graduate from Delhi University with English Hons and had deep connection with writing since her childhood.
Back to top button